इस लेख में बताये गए उपाय से आपको आपको अचानक खूब सारा धन मिल सकता है, आपकी लॉटरी निकल सकती है, आपको अचानक खूब सारा धन प्राप्त हो सकता है, अचानक कहीं से कोई संपत्ति प्राप्त हो सकती है।
ये सब हो सकता है। लेकिन आपको कुछ बातों का ध्यान अवश्य रखना होगा। आपको उपाय पूरे विश्वास और श्रद्धा से करना है। ये उपाय आपको धनतेरस पर करना है। इस उपाय को जैसे बताया जाये वैसे ही करना है।
धनतेरस पर उपाय करते समय आपको 3 बातों का ध्यान रखना है।
पहली बात-
अपने मन में पूरा पूरा विश्वास रखें कि आपको अचानक खूब सारा धन प्राप्त होगा।
दूसरी बात-
ये उपाय करने के बाद आपको धन के देवता कुबेर जी का, माँ लक्ष्मी का धन्यवाद् भी करना है कि उन्होंने आपको इतना सारा धन दे दिया है।
तीसरी बात-
उसके बाद ऐसी कल्पना करें जैसे अब आपके आसपास खूब सारा धन आ गया है। इसे अनुभव करें।
धनतेरस पर लॉटरी निकलने का उपाय
उपाय के नियमों को ध्यान में रखते हुए उपाय करेंगे तो ही उपाय उचित एवं शुभ फल देगा। ऐसी मान्यता है कि धनतेरस के दिन जो भी शुभ कर्म किया जाता है उसका 13 गुना अधिक फल मिलता है।
ऐसे करें उपाय आरम्भ:
- सबसे पहले शाम को पूजा के समय आपको अपनी तिजोरी या जहाँ भी आप धन रखते हैं, उस जगह को अच्छे से साफ़ करें।
- यदि संभव हो तो वहाँ कुबेर देवता जी का चित्र रखें।
- अपना धन उसमें रख दें।
- इस जगह के सामने 13 दीपक जला लें। यदि दिए घी के हों तो उचित रहेगा।
- इन्हीं 13 दीपों के साथ-साथ 13 कौड़ियां रख दें।
- फिर धूप जला लें। अगरबत्ती न जलाएं।
- अब कुबेर देवता को प्रणाम करें और बोलें,-
“हे श्रेष्ठ विमान पर विराजमान, गरुड़मणि के समान आभावाले, दोनों हाथों में गदा एवं वर धारण करने वाले, सिर पर श्रेष्ठ मुकुट से अलंकृत तुंदिल शरीर वाले, भगवान शिव के प्रिय मित्र निधिश्वर कुबेर का मैं (अपना और अपने पिता का नाम लें) आपका ध्यान करता हूं। आपको प्रणाम करता हूँ। कृपया हमारे घर में विराजमान हों। और समृद्धि और सम्पन्नता प्रदान करें।”
- अब चंदन से धन को तिलक करें।
- फूल चढ़ाएं, उन्हें मिष्ठान चढ़ाएं।
- अब मंत्र बोलें:
‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धि मे देहि दापय दापय स्वाहा।’
अब कुबेर जी की आरती करें। आरती के पश्चात् कुबेर देवता जी से प्रार्थना करें और बोलें:
“हे कुबेर देवता! आपका बहुत बहुत धन्यवाद् आप हमारे घर में आये और हमें समृद्ध और संपन्न कर दिया। आपको कोटि-कोटि प्रणाम”
अब इन 13 दीपकों को 13 कौड़ियों सहित घर के भीतर ही अलग-अलग जगह पर रख दें। आधी रात के बाद ये 13 कौड़ियाँ उठाकर घर के किसी कोने में गाड़ दें। यदि आप किसी फ्लैट में रहते हैं तो इन कौड़ियों को लाल कपडे में बाँध कर घर के ही किसी कोने में रख दें। जहाँ किसी की नज़र न पड़े।
कुबेर देवता पर विश्वास रखें, इससे आपको अचानक धन लाभ अवश्य होगा। प्रतिदिन कुबेर जी का धन्यवाद् करना न भूलें।