ज्योतिषाचार्य परवीन जी, परवीन जी, ज्योतिषी परवीन जी, ज्योतिषी परवीन, क़र्ज़ मुक्ति के उपाय, क़र्ज़ मुक्ति के सरल उपाय, ऋण मुक्ति के उपाय, ऋण मुक्ति के सरल उपाय, गणेश जी के उपाय, best astrologer in delhi, best astrologer in delhi ncr, karz mukti ke upay, rin mukti ke upay,

क़र्ज़ मुक्ति के लिए सबसे अधिक आवश्यकता है प्रयास की। किन्तु सबसे पहले आपको ये ज़रूर पता होना चाहिए कि आपके ऊपर चढ़ने वाले क़र्ज़ का कारण क्या है। घर का वास्तुदोष, आपके गृहों का प्रभाव, आपके आपमें या घर मौजूद कोई नकारात्मक ऊर्जा या कुछ और। उसके बाद ही आपको अपने आप को क़र्ज़ से मुक्त करने का प्रयास करना चाहिए। 

कहते हैं जो आदमी एक बार कर्ज़ के नीचे दबना शुरू हो जाता है तो उसका कर्ज बढ़ता ही रहता है कम नहीं होता। आजकल के EMI और क्रेडिट कार्ड वाले जीवन में लोगों की बचत कम और कर्ज ज्यादा होने लगा है। कुछ लोगों का तो यह कहना है कि वह EMI कम भरते हैं और जुर्माने ज्यादा देते हैं। कुछ लोग तो इस तरह के कर्ज़ों के नीचे इतना दब जाते हैं कि कुछ गलत कदम उठा बैठते हैं। आत्महत्या कर बैठते हैं। 

इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं, कुछ ऐसे उपाय जो आपको शीघ्र कर्ज मुक्ति दिलवाएंगे। किन्तु मेरी आपसे प्रार्थना है कि आप इन उपायों को करने के साथ-साथ आप खुद भी अपने आय को मैनेज करना शुरू करें, और प्रयास करें कि आपका खर्च आपकी इनकम से कम हो। 

क़र्ज़ मुक्ति के जो उपाय हम आपको बताने वाले हैं ये वो उपाय हैं जो आपको बुधवार के दिन करने हैं। बुधवार को गणेश जी का दिन माना जाता है। आपने ये सभी उपाय श्री गणेश जो को ही समर्पित होकर करने हैं। आपको उन्ही से प्रार्थना करनी है कि वे आपके सभी ऋण उतर दें। तो श्री गणेश जी का नाम लेकर हम शुरू करते हैं कर्ज से मुक्ति के उपाय। 

पहला कर्ज से मुक्ति का उपाय: ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र

पहला उपाय है ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ। आपको हर रोज ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करना है। यह पाठ आपको हर रोज करना है लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि ये पाठ आपको शुक्ल पक्ष के बुधवार से शुरू करना है कृष्ण पक्ष में बिल्कुल भी शुरू नहीं करना है। शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार को इसे शुरू करना सबसे उचित रहेगा। किंतु यदि पहले बुधवार को शुरू नहीं कर सके तो उसके बाद के बुधवार में शुरू कर सकते हैं। विधिवत पूरी श्रद्धा से गणेश जी की पूजा करके इसका पाठ करें। गणेश जी की आरती करें और उनसे प्रार्थना करें कि “हे गणेश जी मुझ पर कृपा करें और मुझे ऋण मुक्त करें।” ये उपाय जितना सरल है उससे कहीं ज़्यादा कारगर है। 

दूसरा कर्ज से मुक्ति का उपाय: गणपति जी की सहायता से वास्तुदोष दूर करना 

वास्तव में आपके सिर पर चढ़ा हुआ क़र्ज़ आपके घर में मौजूद वास्तु दोष के कारण भी हो सकता है। इस प्रकार के वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर हरे रंग के दो गणपति जी स्थापित करें। गणपति जी को ऐसे लगाना है कि एक गणपति जी बाहर की ओर मुख किए हुए हों और दूसरे गणपति जी मुख्य द्वार में भीतर की ओर मुख किए हुए हों। ये उपाय आपके घर परिवार में समृद्धि लाएगा। और क़र्ज़ मुक्ति की ओर आपको लेकर जायेगा। 

तीसरा कर्ज से मुक्ति का उपाय: क़र्ज़ लेते समय रखें ध्यान 

ये एक नियम है जिसका ध्यान आपको क़र्ज़ लेते समय रखना है। कर्ज लेते समय एक छोटी सी बात का ध्यान रखना है। और वो ये कि आप प्रयास करें कि क़र्ज़ बुधवार के दिन ही लें। और आप इसके लिए भी गणेश जी से प्रार्थना करें कि कृपया गणेश जी मेरी आवश्यकता पूरी करें। अगर आप क़र्ज़ के लिए, loan के लिए कहीं apply कर रहे हैं, तो ये तो पता नहीं होता कि वो loan आपको मिलेगा किस दिन। तो उसके लिए आप प्रयास करें कि बुधवार के दिन ही अप्लाई करें। 

ऋणमुक्ति का रामबाण उपाय 

कर्ज से मुक्ति के लिए बुधवार के दिन आप एक विशेष उपाय कर सकते हैं। इस उपाय को यदि आप शुक्ल पक्ष के पहले बुधवार से शुरू करके उसके बाद हर बुधवार को करें तो आप पर कितना भी क़र्ज़ क्यों का न चढ़ा हो। धीरे धीरे उतरना शुरू हो जायेगा। यदि समस्या अधिक हो तो समय अधिक लग सकता है किन्तु शुभ प्रभाव अवश्य पड़ेगा।

सवा पाव साबुत मूंग की दाल लेकर उसे उबाल लें। और फिर उसमें गुड़ और घी मिलाकर किसी गाय को खिलाएं। ध्यान रहे यह उपाय आपको प्रातः ही करना है। सुबह बनाकर शाम को खिलाना सही नहीं है। प्रातः इसे बनाकर गाय को खिला कर ही अपने दूसरे काम करें। शीघ्र ही कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।

तो यह थे कर्ज से मुक्ति के रामबाण उपाय, या ऋणमुक्ति के रामबाण उपाय जो आपको कर्ज से मुक्त होने के लिए अवश्य करने चाहिए। किंतु यहां हम आपसे एक बात अवश्य कहेंगे कि कुछ भी हो जाए कृपया हार ना माने। कुछ लोग कर्ज के नीचे दबकर आत्महत्या तक का प्रयास करते हैं तो आप सब से मेरी हाथ जोड़कर विनम्र प्रार्थना है कि जब तक आप जीवित हैं अपनी उम्मीद और अपने प्रयासों को भी जिंदा रखें कोशिश करते रहें। ईश्वर से प्रार्थना करते रहें वह आपके कर्ज से मुक्त करने में आपके प्रयासों को सफल जरूर करेंगे।

 

Astrologer Parveen Bharti
Astrologer Parveen Bharti

यह लेख ज्योतिषी परवीन भारती जी द्वारा लिखा गया है। व्यक्तिगत ज्योतिषीय उपाय के विषय में जानने के लिए आप इनसे संपर्क कर सकते हैं। 
संपर्क सूत्र: +91 97735 29116
अधिक जानकारी के लिए: वेबसाइट देखें

 

बागेश्वर धाम में घर बैठे अर्जी कैसे लगाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here