2. अ आ इ ई उ ऊ ऋ ए ऐ ओ औ अं

हम समय-समय पर यहाँ दी गई स्वप्न फलों की सूची को संशोधित करते रहते हैं और नए नए सपनों के फलों को जोड़ते रहते हैं। 

आभूषण देखना

यदि आपको स्वप्न को कोई आभूषण दिखाई देता है कि आपको कोई कार्य पूर्ण होगा। किन्तु करना को पूर्ण करने के लिए आप प्रयास करना न छोड़ें। राधे राधे जपें एवं अपना कार्य करते रहें। 

आसमान में बिजली देखना

सपने में आसमान में बिजली चमकते हुए देखने का अर्थ है कि आपके कार्य में आपके व्यवसाय में स्थिरता आएगी। आपके व्यवसाय में जो उतार चढ़ाव आ रहे थे। अब ईश्वर की कृपा से उनमें एक ठहराव आएगा। राधे राधे! जय श्री कृष्णा! 

आँख में खुजली होगा 

यदि स्वप्न में आपको आँख में खुजली होती है और आप अपनी आँख को खुजलाते हैं तो इसका अर्थ है कि आपको धन लाभ हो सकता है। राधे राधे बोलें और अपना कर्म करते रहें। यदि स्वप्न में आपके सीने में खुजली होती है तब भी स्वप्न का यही फल समझें। राधे राधे 

आंखों में काजल लगाना

इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है। सावधान रहें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। राधे राधे जपते रहें, सब अच्छा होगा। जय श्री कृष्णा।

उड़ना (सपने में खुद को उड़ते हुए देखना)

सपने में उड़ने वाला स्वप्न अक्सर लोग देखते हैं। यदि आप स्वयं को सपने में उड़ता हुआ देखते हैं तो इसका अर्थ यह है कि आपको किसी मुसीबत से छुटकारा मिलने वाला है। इस स्वप्न के लिए श्री कृष्णा जी का धन्यवाद करें और राधे राधे जपते रहें।

नोट: सभी पाठकों से हमारा निवेदन है कि कृपया इस सूची में अपना योगदान भी अवश्य दें तथा सबसे अधिक महत्वपूर्ण ये है कि इन स्वप्न फलों को पढ़ते समय अपने विवेक से अवश्य काम लें। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here